व्यापमं व्हिसल ब्लोअर के अपहरण का प्रयास­: दो कार में थे आरोपी, विरोध करने पर भागे

author-image
एडिट
New Update
व्यापमं व्हिसल ब्लोअर के अपहरण का प्रयास­: दो कार में थे आरोपी, विरोध करने पर भागे

ग्वालियर, मध्यप्रदेश के ग्वालियर (Gwalior) में मंगलवार 21दिसंबर को व्यापम घोटाले का भांडाफोड़ करने वाले व्हिसल ब्लोअर (whistle blower) आशीष चतुर्वेदी के अपहरण की कोशिश की गई। दो कारों में सवार होकर आए लोगों ने किडनैपिंग (kidnapping) का प्रयास किया। विरोध करने पर बदमाश कार छोड़ कर मौके से भाग निकले। घटना के वक्त आशीष की सुरक्षा में तैनात कांसटेबल (constable) भी मौजूद था।

कार चढ़ाने की भी की कोशिश

झांसी रोड़ थाने में RTI एक्टिविस्ट (RTI activist) आशीष ने इस घटना की शिकायत दर्ज कराई है। उसने बताया कि 21 दिसंबर रात करीब 9 बजे वो अपने सुरक्षा कर्मी के साथ सिटी सेंटर (City center) से घर लौट रहे थे। तब उसे दोस्त का फोन आया जिससे बात करने के लिए वो रविशंकर हॉस्टल (Ravi Shankar Hostel) के पास खड़ा हो गया। इसी दौरान दो कार उनकी तरफ आई। जिसमें से एक कार ने उन्हे रौंदने की कोशिश की जिस से जैसे तैसे बचा। इस बात को लेकर उसकी ड्राइवर (Driver) से बहस होने लगी। तभी दूसरी कार में बैठे करीब 4 लोग आ गए और उसके साथ हाथापाई करने लगे। जब उसने पुलिस को फोन लगाने की कोशिश की तो उन लोगों ने जान से मारने की धमकी (Threats to kill) देते हुए फोन छीन लिया। और जबरन उसे कार में बैठाने की कोशिश करने लगे। विरोध करने पर सभी आरोपी एक कार छोड़कर बोलेरो में बैठ कर फरार हो गए। 

पुलिस कर रही आरोपियों की तलाश

मामले मे झांसी रोड़ थाना पुलिस (Jhansi Road Police Station) का कहना है। पुलिस ने मौके से आरोपियों की कार बरामद (car recovered) की है। आशीष के सुरक्षाकर्मी ने, मारपीट और अपहरण के प्रयास (kidnapping attempts) की शिकयत दर्ज कराई है। पुलिस ने अभिषेक गुर्जर,कालू गुर्जर, रोहित गुर्जर दीपू गुर्जर सभी के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। 

द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :

https://bit.ly/thesootrapp

द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:

">Facebook  |   Twitter |   Instagram  |  Youtube

Gwalior Madhya Pradesh whistle blower kidnapping constable RTI activist City center Ravi Shankar Hostel Driver Jhansi Road Police Station car recovered kidnapping attempts
Advertisment